बलिया: जिले में नरही पुलिस ने बुधवार को 20 किलो अवैध गांजा और असलहे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 20 किलो 400 ग्राम गांजा और अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त रत्नेश कुमार गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
बलिया में 20 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
यूपी के बलिया में पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा और असलहे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसका दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जानें पूरा मामला
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताडा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो शख्स अवैध गांजा और असलहे के साथ लक्ष्मणपुर से पिपरा कला जाने वाले रोड पर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने पिपरा कला की तरफ जाने वाली रोड की घेराबंदी की. जहां से अभियुक्त रत्नेश को पुलिस ने 20 किलो गांजा एवं अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. उसका साथी भगवान सिंह मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है, जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.