बहराइच: जिले में बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने युवक की पिटाई के बाद उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया. युवक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. घटना जिले के बौंडी थाना क्षेत्र की है.
इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - इलाज के दौरान युवक की मौत
बहराइच जिले में युवक की पिटाई के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जहरीली पदार्थ पिला दिया था. युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई.
इलाज के दौरान युवक की मौत.
युवक के परिजनों ने बताया कि उसने साल 2019 में कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी जानकारी उन्हें हाल ही में हुई. परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को युवती के परिजनों ने युवक की पिटाई और उसे जहरीली पदार्थ पिला दिया, जिस इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. इमरजेंसी वार्ड के ईएमओ डाॅ.आरपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.