उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में युवक की करंट लगने से हुई मौत

यूपी के बहराइच में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. घटना मटेरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के मजरा रिखीराम पुरवा की है.

etv bharat
करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Feb 23, 2020, 11:45 PM IST

बहराइच: जनपद के थाना मटेरा के ग्राम पंचायत असवा में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. यहां के गांव मोहम्मदपुर का मजरा रिखीराम पुरवा में राम नारायण बिजली खम्भे के ऊपर कुछ काम से चढ़ा था. अचानक तभी करंट खंभे में उतर आया. जिससे युवक राम नारायण करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

करंट लगने से युवक की मौत.

उसकी मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय पहुंचे. उन्होंने घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बहराइच भेज दिया.

मटेरा थाना प्रभारी शेषमणि पांडे ने बताया कि, राम नारायण के घर में सुबह से बिजली नहीं आ रही थी. जिस को ठीक करने के लिए वह बिजली के खंभे पर चढ़ा था, लेकिन अचानक खंभे में करंट उतर आने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. शव को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए बहराइच पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details