बहराइच:घटना थाना कैसरगंज क्षेत्र मजरा हरना अनौरा गांव की है. यहां एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी करने और उसे यातनाएं देने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे घर के बाहर निकालकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इतना ही नहीं पीटने के वह उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर चला गया. पीड़िता ने बताया कि जब उसके मायकेवालों को इसकी सूचना मिली तो वह उसे उठाकर अपने साथ ले गए.
बहराइचः पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, लगाया पीटने का आरोप - थाना कैसरगंज
यूपी के बहराइच में एक पत्नी ने अपने पति पर पीटने और यातनाएं देने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप का कहना है कि महिला द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह इसके बाद इंसाफ के लिए कैसरगंज थाने गई जहां बिना किसी कार्रवाई के उसे लौटा दिया गया. जिसके बाद वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पीड़िता की शिकायत को सुनकर थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि इस मामले की कोई तहरीर अभी थाने पर नहीं दी गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जब उनसे महिला द्वारा थाने जाने की बात बताई गई. तो उन्होंने कहा कि यदि महिला इस संबंध में कोई शिकायती पत्र देती है तो मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.