बहराइच :दहेज के लालच में अक्सर बहु को जलाने का मामला सामने आता है. लेकिन मंगलवार को संपत्ति की लालच में बहु ने मिट्टी का तेल डालकर अपनी सास को जिंदा जलाने की कोशिश की. घटना के बाद बहू, पोती और पोते के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं गंभीर अवस्था में सास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहराइच संपत्ति के लालच में बहु ने सास को जिंदा जलाया
बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में एक बहु ने मिट्टी का तेल डालकर अपनी सास को जिंदा जला दिया. सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया. वहीं दामाद की तहरीर पर पुलिस ने बहु, पोता और पोती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल मामला बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के गड़रिनपुरवा का है. आरोप है कि यहां बीती रात गुत्ती देवी (65) पत्नी स्व. गयादीन पाल को उनकी बहू कुसुमावती और बड़ी पोती ममता (20) और पोते मोहित (14) ने खेत में मिट्टी का तेल डालकर जला दिया. पीड़िता गुत्ती देवी का एक लड़का था, जिसका बहुत पहले ही देहांत हो चुका है. उसी की पत्नी आरोपी बहु कुसुमावती है. गुत्ती देवी ने अपनी जमीन बेटी गुनगरिया पत्नी धनीराम पाल के नाम कर दी थी. कुछ जमीन बची हुई थी जिसे पाने के लिए उनकी बहू उनपर दबाव डाल रही थी. आरोप हे कि जब गुत्ती देवी ने अपनी जमीन बहू कुसुमावती को देने से इनकार कर दिया तो उसने ममता और मोहित के साथ मिलकर उनको जलाया दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल गुत्ती देवी को जिला अस्पताल भर्ती कराया. दामाद धनीराम पाल की तहरीर पर पुलिस ने कुसुमावती, मोहित और ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने कुसुमावती और मोहित को हिरासत में लिया गया है.
इस बाबत पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि सुजौली की कुसुमावती ने अपने बेटे मोहित के साथ मिलकर सास गुत्ती देवी को खेत में जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजली महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं सास को जलाकर मारने के आरोप में बहू, पोती और पोते के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार भी कर लिया गया है.