बहराइच: सरयू नदी के उफानाने से शिवपुर विकासखंड के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण प्रशासन पर कोई राहत कार्य शुरू न किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद होने की बात कह रहा है. उसका कहना है कि प्रभावित इलाकों में पर्याप्त मात्रा में नावें लगा दी गई हैं, जबकि ग्रामीणों ने इस दावे से इनकार किया है.
बहराइच: सरयू नदी उफनाई, दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बाढ़ जैसे हालात हैं. नेपाल में भारी बरसात होने से पहाड़ी नदियां उफना गई हैं. पानी का दबाव बढ़ने से बैराज से सरयू नदी में पानी छोड़ दिया है. शिवपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से टापू बन गए हैं.
सरयू नदी में बाढ़ से इलाके में भरा पानी.
सरयू नदी ने जीना किया मुहाल
- नेपाली नदी भादा का पानी आने के चलते सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.
- शिवपुर विकासखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं. ये गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं.
- बाढ़ से प्रभावित लोग अपनी छतों पर ठिकाना बनाए हुए हैं.
- आने जाने के रास्तों पर पानी भरे होने के चलते नाव के सहारे की जरूरत है, जो उपलब्ध नहीं है.
- बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें किसी तरह की कोई राहत उपलब्ध नहीं कराई गई है.
- बाढ़ प्रभावित इलाकों के ग्रामीण दर्जनों गांव के बाढ़ से प्रभावित होने की बात कह रहे हैं.
सरयू नदी का जलस्तर कुछ बढा है. जिसके चलते कुछ गांवों में जलभराव की स्थिति है. पर्याप्त मात्रा में नावें लगा दी गई हैं.
-संतोष उपाध्याय, एसडीएम नानपारा