उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों का आरोप, अपात्रों को दे दिया दोबारा प्रधानमंत्री आवास

बहराइच में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ फिर से उन्हीं लोगों को दिया गया, जिनको पहले मिल चुका है. इसकी ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से लिखित शिकायत की है.

ग्रामीणों ने की शिकायत.
ग्रामीणों ने की शिकायत.

By

Published : Jan 12, 2021, 3:50 PM IST

बहराइच:विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत मलूकपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ फिर से उन्हीं लोगों को दिया गया, जिनको पहले मिल चुका है. जिनको पहले और दोबारा लाभ दिया गया है ये लोग अपात्र हैं. आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी मलूकपुर ने पात्र लोगों को अपात्र घोषित कर दिया, इससे नाराज ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से लिखित शिकायत की है.

ग्रामीणों ने जिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी, उसी ग्राम पंचायत अधिकारी को जांच दे दी गई. इस अधिकारी ने अपने हिसाब से ही रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेज दी. अब ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है. साथ ही दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीण निजामुद्दीन, निजाम, रईस, सकीना, जाकिर सहित गांव के तमाम ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग पात्र हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना चाहिए. ग्रामीणों ने इसकी जांच कराकर जो दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी पूजा चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी और यह भी बताया कि जो लोग पात्र हैं उनको प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details