बहराइच: जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. मामला सामने आने के बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी चाचा की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र का है.
- चाचा ने मासूम को कमरा साफ करने के बहाने बुलाया था.
- चाचा ने भतीजी को हवस का शिकार बनाया.
- चाचा के चंगुल से छूटकर बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची.
- अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी.
- घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग सन्न रह गए.