उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार - एसएसबी जवानों ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया

बहराइच के भारत-नेपाल सीमा पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन तस्करों को सीमी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया है.

एसएसबी जवानों ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया,two nepali smugglers arrested
भारत नेपाल सीमा पर दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Mar 12, 2020, 2:28 PM IST

बहराइच: जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि ये तस्कर भारत की सीमा में घुसने की फिराक में थे. तलाशी के दौरान इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है. एसएसबी ने दोनों तस्करों को नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया है.

भारत नेपाल सीमा पर दो तस्कर गिरफ्तार.

बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 42 बटालियन के जवानों ने दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये तस्कर नेपाल के डांग जिले से चरस लेकर भारत में घुसने की फिराक में थे, लेकिन पर सीमा पर गस्त कर रहे SSB के जवानों ने दोनों नेपाली तस्करों को दबोच लिया. तलाशी के दौरान इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई.

यह भी पढ़ें-सोनौली बॉर्डर से 60 लाख की हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार

SSB ने तस्करों को नारकोटिक्स विभाग को सौंपा
तस्करों के पास से बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 9 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है. SSB ने चरस समेत दोनों तस्करों को नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया है. एसएसबी के गिरफ्त में आए दोनों तस्कर ज्ञानचंद और तिलक प्रसाद नेपाल के डांग जनपद के निवासी हैं.

नहीं रुक रहीं तस्करी की घटनाएं
बता दें कि बहराइच जिले की रूपईडीहा में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर आए दिन भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी होती रहती है. पुलिस इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर तस्करों की गिरफ्तारी भी करती है. बावजूद इसके इस तरह की घटने रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों पुलिस ने करीब सवा करोड़ की चरस बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details