उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाघरा नदी में डूबे दो सगे भाई, गोताखोर कर रहे तलाश - drowned in Ghaghra river in Bahraich

बहराइच में घाघरा नदी में पैर फिसलने से दो सगे भाई डूब गए. गोताखोर दोनों भाइयों की तलाश कर रहे है.

घाघरा नदी में डूबे दो सगे भाई, गोताखोर कर रहे तलाश
घाघरा नदी में डूबे दो सगे भाई, गोताखोर कर रहे तलाश

By

Published : Mar 31, 2023, 9:07 PM IST

बहराइच:महसी क्षेत्र में हरदी थाना के चहलारी घाट स्थित घाघरा नदी में शुक्रवार को दो सगे भाई डूब गए. सूचना पर पहुंचे पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों की तलाश शुरू की लेकिन दोनों भाइयों का अभी तक पता नहीं चला है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

एसओ हरदी अंजनी कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमवाखुर्द गांव निवासी मुरारी सिंह के दो बेटे किशन सिंह(12) व शेखर सिंह(17) चहलारी घाट गए थे. दोनों नदी के किनारे चले गए. अचानक पैर फिसल जाने से किशन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. छोटे भाई को डूबता देख बड़ा भाई शेखर उसे बचाने पानी में कूद गया. इसके बाद दोनों धारा में बह गए. शोर सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों किशोर धारा में लापता हो चुके थे.ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की.

सूचना पाकर एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार पदुमन कुमार, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. मोटरबोट से डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू कराई गई है. नायब तहसीलदार ने बताया कि पीएसी की फ्लड यूनिट को बुलाया गया है लापता किशोरों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल देर शाम तक धारा में लापता किशोरों का पता नहीं चल सका. रात होने के चलते खोजबीन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन फिर भी गोताखोरों की टीम पूरी मेहनत के साथ डटी हुई है.

यह भी पढे़ं:Mirzapur में दोस्तों को परीक्षा दिलाने आए दो युवक नदी में डूबे, गोताखोरों ने एक को बचाया दूसरे की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details