बहराइच:जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों कोरोना पाजिटिव मरीजों को एल-1 अस्पताल चितौरा सीएचसी में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि मरीजों के निवास क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनके निकट संपर्कों को चिन्हित किया जा रहा है.
33 कोरोना संदिग्धों के सैंपल भेजे गए थे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 8 मई को 33 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ भेजे गए थे. इनमें से आज दो सैंपल के परिणाम कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों में एक विकासखंड मोतीपुर के सर्रा कला का निवासी है. जबकि दूसरा विकासखंड बलहा के इमलिया का निवासी है.
बहराइच: दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23 हुई - बहराइच में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज
बहराइच जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. अब जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है. यह जानकारी ईटीवी भारत को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने दी है.
बहराइच में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
उन्होंने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों के निकट संपर्कों को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले मरीजों के निवास क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं.