बहराइच:जिलेमें इंडो नेपाल सीमा स्थित अब्दुल्लागंज रेंज में साखू का पेड़ काट रहे वन तस्करों को वन क्षेत्राधिकारी कमाल अहमद सिद्दीकी और वन कर्मचारियोंं ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वन तस्कर जंगलों से कीमती लकड़ियों को काटकर इंडो नेपाल बॉर्डर से दूसरे शहरों में बेचते हैं, जिससे भारत सरकार की वन्य धरोहर को नुकसान पहुंच रहा है.
बहराइच: इंडो नेपाल बॉर्डर पर काट रहे थे पेड़, दो वन तस्कर गिरफ्तार - uttar pradesh news
बहराइच में इंडो नेपाल बॉर्डर पर दो वन तस्करो कों पेड़ काटते समय वन अधिकारी ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
भारतीय वन क्षेत्र में घुसकर अवैध कटान कर रहे शहाबुद्दीन पुत्र गुलाम हैदर, अल्ताफ खां पुत्र जगम अली खां को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए तस्कर जंगली सिंह पुरवा थाना हिरमिनिया जिला बांके राष्ट्र नेपाल के रहने वाले हैं. मनोज तिवारी, वन रक्षक राम विनोद यादव, वन दरोगा, आज्ञा राम वन दरोगा ,सुरेश वर्मा वन रक्षक, सुरेन्द्र कुमार ने गश्त कर रहे थे. इस दौरान आरोपी साखू के पेड़ को जड़ से काट रहे थे. तभी गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई, जिन्हें देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वन कर्मियों ने चारों तरफ से उन्हें घेर कर पकड़ लिया.