बहराइच:जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के भगवानपुर माफी गांव में गंभीरवा चौकी के इंचार्ज गौरव सिंह और उनकी पुलिस टीम पर हमला हुआ था. पुलिस ने हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला, महामारी अधिनियम, चोट पहुंचा कर लूट करने के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बहराइच: दारोगा और पुलिस टीम पर हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार - bahraich news
बहराइच में चौकी इंचार्ज गौरव सिंह और उनकी पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर पुलिस पर हमला करने के साथ-साथ दारोगा की रिवाल्वर छीनने के प्रयास का आरोप भी है.
भगवानपुर माफी गांव में अवैध तरीके से चिकन बेचने वाले तीन भाइयों और उनकी पत्नियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें गंभीरवा पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज गौरव सिंह और पुलिस टीम घायल हो गई. दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला करने के साथ-साथ दरोगा गौरव सिंह की रिवाल्वर छीनने का प्रयास भी किया था.
पुलिस ने हमले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थानाध्यक्ष राम गांव राजमणि शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले दोनों नामजद आरोपी बेगमपुर से डेढ़ किलोमीटर आगे नानपारा रोड पर अचाकपुर में अपने चाचा बच्चन के घर के पास खड़े हैं. मुखबिर की इस सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.