बहराइच :दुनिया भर में इस समय इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध की चर्चाएं जोरों पर हैं. बहुत से देश इजराइल के साथ हैं तो कई फिलिस्तीन के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं. फिलिस्तीन मुस्लिम देश है, ऐसे में अन्य मुस्लिम देशों की रुचि कहीं न कहीं फिलिस्तीन में साफ नजर आ रही है. सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर फिलिस्तीन का खुलेआम समर्थन किया.
पूर्व मंत्री ने ट्वीट में ये लिखा :पूर्व मंत्री यासर शाह का ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है. जिला निवासी यासर शाह सपा सरकार में ऊर्जा मंत्री के साथ परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं. यासर सपा मुखिया अखिलेश यादव के भी करीबी माने जाते हैं, लेकिन इस समय वह ट्विटर पर किए गए ट्वीट में चर्चा का विषय बने हुए हैं. यासर शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि पिछले 10 साल में इजराइल ने साढ़े तीन लाख लोगों को मारा है, इनमें 35 हजार बच्चे शामिल हैं. अगर भक्त इसलिए इजराइल के साथ हैं कि फिलिस्तीन मुस्लिम देश है तो हम भी फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं, क्योंकि वहां मुसलमान रहते हैं. आगे आजाद फिलिस्तीन लिखा है. उनका यह ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है .लोग तरह तरह की बात लिख रहे हैं इसके बाद भी पूर्व मंत्री ने कई ट्वीट किए हैं.