उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह का ट्वीट, लिखा- भक्त अगर इजराइल के साथ तो हम फिलिस्तीन के साथ - इजराइल फिलिस्तीन युद्ध

इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध पर पूर्व मंत्री यासर शाह का ट्वीट (Israel yasar shah tweet) सामने आया है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 3:25 PM IST

बहराइच :दुनिया भर में इस समय इजराइल और फिलिस्तीन के युद्ध की चर्चाएं जोरों पर हैं. बहुत से देश इजराइल के साथ हैं तो कई फिलिस्तीन के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं. फिलिस्तीन मुस्लिम देश है, ऐसे में अन्य मुस्लिम देशों की रुचि कहीं न कहीं फिलिस्तीन में साफ नजर आ रही है. सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर फिलिस्तीन का खुलेआम समर्थन किया.

पूर्व मंत्री ने ट्वीट में ये लिखा :पूर्व मंत्री यासर शाह का ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है. जिला निवासी यासर शाह सपा सरकार में ऊर्जा मंत्री के साथ परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं. यासर सपा मुखिया अखिलेश यादव के भी करीबी माने जाते हैं, लेकिन इस समय वह ट्विटर पर किए गए ट्वीट में चर्चा का विषय बने हुए हैं. यासर शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि पिछले 10 साल में इजराइल ने साढ़े तीन लाख लोगों को मारा है, इनमें 35 हजार बच्चे शामिल हैं. अगर भक्त इसलिए इजराइल के साथ हैं कि फिलिस्तीन मुस्लिम देश है तो हम भी फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं, क्योंकि वहां मुसलमान रहते हैं. आगे आजाद फिलिस्तीन लिखा है. उनका यह ट्वीट जिले में वायरल हो रहा है .लोग तरह तरह की बात लिख रहे हैं इसके बाद भी पूर्व मंत्री ने कई ट्वीट किए हैं.

यासर शाह का ट्वीट वायरल हो चुका है.
सपा मुखिया के करीबी हैं यासर शाह.

पिता भी रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री :बीते विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी मारिया शाह ने जीत दर्ज की थी जबकि पूर्व मंत्री चुनाव हार गए थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह के पिता डॉक्टर वकार अहमद शाह भी सपा सरकार में लगातार श्रम एवं सेवा योजना मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं. वह विधानसभा में स्पीकर भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें :भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने हमास के हमले के बाद इजराइल का समर्थन किया

गाजा में भीषण लड़ाई जारी, इजरायल की मदद पर ध्यान: ब्लिंकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details