बहराइच : देहात कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा मुहल्ले के बाईपास रोड पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर अधिवक्ता के आवास में घुस गया. इसमें अधिवक्ता दंपती बाल-बाल बच गए. हादसे में लाखों रूपये का नुकसान भी हुआ है. पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जाच कर रही है.
दीवार तोड़कर घर में घुसा ट्रक, बाल-बाल बचे दंपति
बहराइच में तेज रफ्तार ट्रक चाहरदीवारी तोड़कर घर में घुसा गया. हादसे में बाल-बाल बचे अधिवक्ता दंपती का लाखों का हुआ नुकसान है. पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है.
कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा निवासी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनका मकान बाईपास मेन रोड पर है. रविवार को दिन में एक तेज रफ्तार ट्रक मकान की चाहरदीवारी तोड़कर घर पक्के मकान में घुस गया. हादसे के समय वे पत्नी के साथ घर में मौजूद थे और उन्होने किसी तरह भागकर जान बचाई. ट्रक की टक्कर से मकान का ज्यादातर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कीमती फर्नीचर समेत तकरीबन छह लाख का नुकसान हुआ है. दुर्घटना में ट्रक चालक और खलासी भी घायल हो गए. अधिवक्ता की माने तो ट्रक चालकर नशे में धुत था, जिसके चलते हादसा हुआ है. देहात कोतवाल पीपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने की जानकारी मिली है. मैं बाहर चुनाव ड्यूटी में हूं मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए है.