उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच के गन्ने के खेत में पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत - बहराइच खेत में बाघ से डरे लोग

बहराइच में गन्ने के खेत में पहुंचे बाघ (Tiger reaches sugarcane field in Bahraich) से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 2:50 PM IST

बहराइच: जनपद में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग (Katarniaghat Wildlife Division) के आस-पास रहने वाले अपनी जान जोखिम में डालकर जीवन व्यतीत करते हैं. इस इलाके में कभी भी किसी जंगली जानवर का बस्ती में आना जाना लगा रहता है. सोमवार की देर रात ककरहा रेंज के गंगापुर गांव के पास गन्ने के खेत में बाघ को देखकर इलाके के लोगों में दहशत है.

ग्रामीणों ने बाघ को खेत में देखा तो दंग रह गए. बाघ की दहाड़ सुनते ही सब लोग सहम (Bahraich villagers panic due to tiger) गए. बाघ गांव में गन्ने के खेत में डेरा (Tiger reaches sugarcane field in Bahraich) जमाए हुए है. बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण आने-जाने में सहमे रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. डीएफओ ने वनकर्मियों की टीम काे मौके पर भेजा.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को समूह बनाकर ही खेत की तरफ न जाने की हिदायत दी है. ककरहा रेंज के गंगापुर गांव के पास सोमवार देर रात गन्ने के खेत में बाघ (Tiger reaches sugarcane field in Bahraich) ने जैसे दहाड़ मारी उसके बाद ग्रामीण भागने लगे. थोड़ी ही देर के बाद ही गंगापुर मंडी सरयू नहर पुल के पास गन्ने के खेत में बाघ दिखाई दिया. ग्रामीण लाल भूलन यादव के खेत में काफी देर तक बाघ मौजूद रहा. बाघ को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया. उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी आ गए. ग्रामीणों ने हिम्मत करके हांका लगाया, लेकिन उसके बाद भी बाघ खेत में डटा रहा. गंगापुर दुकान पर काम करने वाले एक लड़के ने बाघ को देखा और उसकी फोटो मोबाइल के कैमरे से खींच ली.

पढें-प्रयागराज रेलवे का स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, अब स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगा जिले का मशहूर उत्पाद

वनकर्मियों की टीम को मौके पर तैनात किया गया है. बाघ को जंगल (Tiger reaches sugarcane field in Bahraich) में भगाने के लिए वनकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों को अकेले खेत की तरफ न जाने की हिदायत दी गई है. छोटे बच्चों को भी घर से बाहर अकेला न निकलने की बात कही गई है. इसके लिए ग्रामीणों को समझाया भी गया है.


पढें- शाहजहांपुर के बुजुर्ग की कागजों में मौत, जिंदा होने पर भी नहीं मिल पा रही कोई आर्थिक मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details