बहराइच:जिले के थाना बौंडी क्षेत्र के कंदौसा गांव में मंगलवार को खेत देखने गए किसान की दो पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया था. शिकायत मिलने पर एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि का कंदौसा पुरवा के एक ग्रामीण ने दो द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत की थी, जिस पर दोनों आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
मामले की जांच की जा रही है जांच
जिले के थाना बौंडी क्षेत्र के कंदौसा गांव निवासी एक किसान गेहूं की फसल की कटाई देखने अपने खेत गया था. वापस लौटते समय थाना बौंडी के दो सिपाहियों ने लॉकडाउन के बावजूद बाहर घूमने की बात कहकर उसकी पिटाई कर दी. किसान गेहूं की कटाई देखने की बात बताता रहा. आरोप है कि सिपाहियों ने उसकी एक न सुनी.
सिपाहियों को किया गया लाइन हाजिर
सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कृषि कार्य करने की किसानों को अनुमति दी है. घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि थाना बौंडी क्षेत्र के कंदौसा गांव में दो सिपाहियों द्वारा ग्रामीण की पिटाई करने की शिकायत मिली थी. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.