बहराइच: जिले की जनता हर रोज जाम की परेशानी से जूझ रही है. लेकिन इसके निदान के लिए जिम्मेदारों की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो रहा है. गुरुवार को इस पीड़ा का अहसास बहराइच की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को हुआ. ध्वस्त यातायात व्यवस्था के चलते एसपी की गाड़ी काफी देर तक जाम में फंसी रही. उनके वाहन को जाम से निकालने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूटते रहे लेकिन जाम खत्म नहीं हुआ. नतीजतन जाम में फंसने से नाराज एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
बता दें कि एसपी सुजाता सिंह किसी काम के चलते शहर में निकली थीं. इस दौरान जब वो अपने कार्यालय वापस जा रही थीं, तो दरगाह थानाक्षेत्र में उनकी गाड़ी जाम में फंस गई. कई किलोमीटर तक लगे लंबे जाम के बीच उनकी गाड़ी काफी देर तक फंसी रही. इस दौरान आम जनता भी जाम से जूझती रही. काफी देर तक जाम में फंसे रहने के बाद जब एसपी सुजाता सिंह कार्यालय पहुंची तो जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई.