उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाम में फंसी एसपी तो चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर हुई ये कार्रवाई.. - बहराइच लेटेस्ट न्यूज

बहराइच की सड़कों पर लगने वाले जाम के निदान के लिए जिम्मेदारों की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो रहा है. इसके चलते आज जिले की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह की गाड़ी भी जाम में फंस गई. नाराज एसपी ने चौकी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

etv bharat
जाम में फंसी एसपी तो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

By

Published : Jan 6, 2022, 10:33 PM IST

बहराइच: जिले की जनता हर रोज जाम की परेशानी से जूझ रही है. लेकिन इसके निदान के लिए जिम्मेदारों की तरफ से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हो रहा है. गुरुवार को इस पीड़ा का अहसास बहराइच की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को हुआ. ध्वस्त यातायात व्यवस्था के चलते एसपी की गाड़ी काफी देर तक जाम में फंसी रही. उनके वाहन को जाम से निकालने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूटते रहे लेकिन जाम खत्म नहीं हुआ. नतीजतन जाम में फंसने से नाराज एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.


बता दें कि एसपी सुजाता सिंह किसी काम के चलते शहर में निकली थीं. इस दौरान जब वो अपने कार्यालय वापस जा रही थीं, तो दरगाह थानाक्षेत्र में उनकी गाड़ी जाम में फंस गई. कई किलोमीटर तक लगे लंबे जाम के बीच उनकी गाड़ी काफी देर तक फंसी रही. इस दौरान आम जनता भी जाम से जूझती रही. काफी देर तक जाम में फंसे रहने के बाद जब एसपी सुजाता सिंह कार्यालय पहुंची तो जिम्मेदारों पर नाराजगी जताई.

यह भी पढ़ें-लखनऊ के शहीद पथ पर जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति...अब होगी ये व्यवस्था

इसके बाद एसपी सुजाता सिंह ने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की. उन्होंने गल्ला मंडी चौकी प्रभारी समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. फिलहाल एसपी की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई है. जिले की जनता हर रोज लगने वाले जाम से बेहद परेशान है. जाम को लेकर लगातार खबरें भी प्रकाशित हो रही हैं. लेकिन अब एसपी की कार्रवाई के बाद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होने की उम्मीद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details