उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः सपा ने मनाई महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती

बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय कैसरगंज में रविवार को महारानी अवंती बाई लोधी का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सपा विधायक राम तेज यादव ने की. कार्यक्रम के संयोजक सदानंद लोधी रहे.

etv bharat
सपा नेता

By

Published : Aug 16, 2020, 6:56 PM IST

बहराइचः समाजवादी पार्टी ने महारानी अवंती बाई लोधी को उनके जन्मदिन पर याद किया गया. पूर्व सपा विधायक रामतेज यादव ने कैसरगंज के सपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. महारानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर वक्ताओं ने उनके जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामतेज यादव ने कहा कि वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेहडी के जमीदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी ने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया और भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी. महारानी अवंती बाई बहुत वीर महिला थीं. महारानी आंवती बाई के त्याग और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा.

कार्यक्रम संयोजक सदानंद लोधी ने कहा कि महारानी अवंती बाई ने अपने साहस और बलिदान से नारी सशक्तिकरण का जो परिचय दिया, वह बेमिसाल है. आज की नारियों को भी महारानी अवंती बाई के साहस और त्याग से प्रेरणा लेकर अपने स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए. जिससे किसी को भी नारियों का शोषण करने का साहस न हो. उन्होंने कहा कि आज के समय में नारियां शोषण का शिकार हो रही हैं. ऐसे में सभी महिलाओं को महरानी आंवती बाई से सीख लेनी चाहिए.

इस दौरान पूर्व विधायक ने घाघरा नदी की कटान के कहर को देखते हुए कहा कि कैसरगंज मे बाढ़ अपनी चरम सीमा पर है. प्रशासन बाढ़ पीडितों की कोई मदद नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि यदि तहसील प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की तत्काल सहायता नहीं कि तो वह विवश होकर क्षेत्रीय लोगों के साथ तहसील भवन का घेराव करेंगे और अफसरों को बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए विवश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details