बहराइचः कोतवाली देहात पुलिस ने 520 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त को गोलवा घाट के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा है. अभियुक्त पर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बहराइच में तस्कर गिरफ्तार, 520 ग्राम चरस बरामद - 520 ग्राम चरस बरामद
बहराइच जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने सोमवार को एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 520 ग्राम अवैध चरस बरामद की है.
तस्कर गिरफ्तार
आरोपी को भेजा गया कोर्ट
क्षेत्राधिकारी नगर त्र्यंबक नाथ दुबे ने बताया कि बहराइच कोतवाली देहात अंतर्गत गोलवा घाट के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 520 ग्राम चरस बरामद हुई है. अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया गया है.