रुपईडीहा : एसएसबी और पुलिस की संयुक्त गश्त के दौरान एक युवक को 60 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
60 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - रुपईडीहा में तस्कर गिरफ्तार
रुपईडीहा में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 60 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना रुपईडीहा के एसआई सुरेश कुमार सिंह, सिपाही वीरेंद्र गुप्त व प्रमोद वर्मा के अलावा एसएसबी रुपईडीहा बीओपी के एसआई सिकंदर सिंह, सिपाही परशुराम व दुर्गेश कुमार के साथ बार्डर पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान लगभग 11 बजे सीमा पर स्थित सीमांत पीजी काॅलेज तिराहे के पास नेपाल की ओर जा रहे युवक को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान इसकी पैंट की जेब से काली पाॅलिथीन में लिपटी 60 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
थाने लाकर युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया. पकड़ा गया तस्कर लेखपाल आर्य रुपईडीहा थाना क्षेत्र के विशुनापुर जमुनहां का निवासी है.