बहराइच:जरवल रोड थाना क्षेत्र में एक छह साल के मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. अगले दिन मासूम का शव प्लास्टिक के डिब्बे में भरकर पीड़ित के घर के पास फेंक दिया गया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं.
बहराइच: प्लास्टिक के डिब्बे में मिला मासूम का शव, जांच में जुटी पुलिस - bahraich news
बहराइच में एक छह साल के बच्चे का मंगलवार को अपरहण हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा न मिलने पर उसके पिता ने पुलिस की इसकी जानकारी दी.वहीं अगले ही दिन मासूम का शव प्लास्टिक के डिब्बे में पड़ा मिला. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
क्या है मामला-
⦁ जरवल रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौक के रहने वाले विवेक गुप्ता का 6 वर्षीय बेटा आर्य मंगलवार की दोपहर को लापता हो गया.
⦁ काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
⦁ बुधवार को विवेक गुप्ता के घर के पास से ही एक प्लास्टिक के डिब्बे में बच्चे का शव मिला.
⦁ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
⦁ वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा कर मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं.
छह साल का एक बच्चा मंगलवार को खेलते समय लापता हो गया था. परिजनों ने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी. बुधवार को बच्चे का शव प्लास्टिक के डिब्बे में मिला. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों से हुई बातचीत में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिस पर पुलिस ने विवेचना तेज कर दी है.
-डॉ. गौरव, पुलिस अधीक्षक