उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से प्रदूषण घटा, बहराइच से दिखने लगीं शिवालिक की पर्वत श्रृंखलाएं

बहराइच में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद नेपाल के शिवालिक की पर्वत श्रृंखलाएं साफ नजर आ रही हैं. सालों बाद दिखे इस मनमोहक दृश्य को लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं.

By

Published : May 6, 2020, 9:14 AM IST

shivalik
बहराइच में दिख रही शिवालिक पर्वत की श्रृंखलाएं.

बहराइच:एक तरफ जहां लॉकडाउन की वजह से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर प्रकृति अपनी सुंदर छटा बिखेर रही है. लॉकडाउन के चलते जिले में वाहन कम चल रहे हैं. मिलें भी बंद हैं. इसके कारण पर्यावरण प्रदूषित कम हो रहा है. मंगलवार दोपहर हुई तेज बारिश के बाद मौसम साफ हो गया, जिससे आसमान में नजारा साफ नजर आने लगा और नेपाल के पर्वतों की श्रृंखलाएं बहराइच से नजर आने लगीं.

बहराइच शहर से 60 किलोमीटर दूर भारत की सीमा से लगे नेपाल के शिवालिक पर्वत की श्रृंखलाओं का नजारा शहर से देखने को मिल रहा है. सालों बाद दिखे ऐसे नजारे को लोग कैमरे में कैद कर रहे हैं.

यह नजारा श्रावस्ती जिले व नेपाल बॉर्डर पर पहुंचने के बाद लोगों को देखने को मिलता था. मंगलवार को हुई बारिश के बाद आसमान पूरी तरह से साफ था और प्रदूषण की धुंध बिल्कुल गायब थी. इसकी वजह से हिमालय पर्वत की शिवालिक पहाड़ियों का मनमोहक दृश्य बिल्कुल साफ-साफ दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details