उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का पुतला फूंकने का किया प्रयास - हाथरस मामले में लोग कर रहे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर सीएम योगी का पुतला फूंकने का प्रयास किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस ने नोंक-झोंक भी हुई. सपाइयों ने शासन से दुष्कर्म के आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Oct 1, 2020, 5:16 PM IST

बहराइच:उत्तर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष योगी पर लगातार हमलावर है. गुरुवार को जिले में सपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए पुतला फूंकने का प्रयास किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने अपराधियों के फांसी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और सपाइयों में धक्कामुक्की भी हुई. पुलिस ने पुतला छीन कर अपने कब्जे में ले लिया.

प्रभारी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने के बाद सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि ये सरकार अपराधियों को रोकने में पूरी तरह विफल है. जिस तरह हाथरस में बच्ची की जीभ काट दी गयी, उसी तरह सरकार हमारी भी जीभ काटकर अन्याय के खिलाफ बोलने से रोकना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए और अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं. इन्हें रोकने में सरकारी पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. हाथरस का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है कि बलरामपुर में दलित छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और दरिंदगी के मामले में प्रदेश को झकझोंर कर रख दिया है. बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं. ऐसी सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details