बहराइच :समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय रोजगार दिवस पर भिक्षावृत्ति कर प्रदर्शन किया. ‘भीख नहीं अधिकार चाहिए, बेरोजगारों को रोजगार चाहिए’ के नारों के साथ समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर बाजार में भीख मांग कर प्रदर्शन किया. बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किए.
बहराइच : समाजवादी छात्र सभा ने भिक्षावृत्ति कर बेरोजगारी के विरुद्ध किया प्रदर्शन
यूपी के बहराइच जिले में समाजवादी छात्र सभा ने राष्ट्रीय रोजगार दिवस पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया.
समाजवादी छात्र सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने देश और प्रदेश स्तर पर पूरी तरह से रोजगार समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जिस तरह से संविदा प्रथा लाकर सरकारी नौकरियों को खत्म करने का काम किया है, उससे प्रदेश का नौजवान खुद को ठगा महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते नौजवान बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं.
समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी ने बाजार में भीख मांग कर बेरोजगारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया है, ताकि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार होश में आये और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भीख मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो नौजवान देश में दूसरा बड़ा जेपी आंदोलन खड़ा करेंगे.