बहराइच: चार महीने से वेतन न मिलने पर रोडवेज के सविंदा कर्मियों ने बुधवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने रोडवेज प्रशासन से बकाया वेतन दिलाने की मांग की. शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग के लगभग 40 से 50 कर्मचारियों ने चार माह महीने से वेतन न मिलने पर कई घंटे चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन किया.
भुखमरी के कागार पर पहुंचा परिवार
रोडवेज के संविदा कर्मचारियों ने कहा कि उनका वेतन मात्र चार से पांच हजार है और इसे से उनके परिवार का गुजर बसर हो रहा है. ऐसे में चार महीने से वेतन न मिलने से परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. इस संबंध में सेवा प्रबंधक से महीनों से बात कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का निदान किया जा रहा है.