उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज संविदा कर्मियों ने किया चक्का जाम, जाने क्यों... - रोडवेज सविंदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन

यूपी के बहराइच में चार महीने से वेतन न मिलने पर रोडवेज के सविंदा कर्मियों ने बस स्टैंड पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग के 40 से 50 कर्मचारियों ने वेतन जल्द दिलाने की मांग की.

बस स्टैंड बहराइच
बस स्टैंड बहराइच

By

Published : Mar 3, 2021, 3:12 PM IST

बहराइच: चार महीने से वेतन न मिलने पर रोडवेज के सविंदा कर्मियों ने बुधवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने रोडवेज प्रशासन से बकाया वेतन दिलाने की मांग की. शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग के लगभग 40 से 50 कर्मचारियों ने चार माह महीने से वेतन न मिलने पर कई घंटे चक्काजाम कर धरना-प्रदर्शन किया.

भुखमरी के कागार पर पहुंचा परिवार
रोडवेज के संविदा कर्मचारियों ने कहा कि उनका वेतन मात्र चार से पांच हजार है और इसे से उनके परिवार का गुजर बसर हो रहा है. ऐसे में चार महीने से वेतन न मिलने से परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. इस संबंध में सेवा प्रबंधक से महीनों से बात कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का निदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गांवों में महिला सुरक्षा समिति के गठन को लेकर थाने में बैठक

प्रबंधक के आश्वासन पर भी नहीं माने
कर्मचारियों के कार्य का बहिष्कार करने के बाद सेवा प्रबंधक ने कर्मचारियों को बैंक के माध्यम से एक माह का वेतन दिलाने का आश्वसन दिया लेकिन कर्मचारी नहीं माने. कर्मचारी प्रदर्शन कर पूरा बकाया वेतन देने की मांग की. नंदलाल शर्मा, शमसुददीन सिद्दीकी, जुनेद अहमद व फहीम खां आदि समेत कई कर्मचारी प्रदर्शन में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details