बहराइच: सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने खुदखुशी कर ली. जवान बहराइच शहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुजूरपुर मार्ग स्थित एसएसबी सिविल विंग स्टाफ कार्यालय में सीनियर फील्ड असिस्टेंट के पद पर तैनात थे. साथी कर्मियों ने सुबह उनके कमरे में पंखे से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले एसएसबी जवान सुरेंद्र सिंह कई दिनों से बीमारी के कारण त्रस्त थे. बताया जा रहा है कि उसी से उबकर जवान ने गुरुवार को अपने कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस को कमरे से सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें आत्महत्या का कारण बीमारी से तंग होने का जवान के द्वारा उल्लेख किया गया है.