उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में धर्मगुरुओं का जनता कर्फ्यू को व्यापक समर्थन

उत्तर प्रदेश के बहराइच में धर्म गुरुओं ने जनता कर्फ्यू के दौरान मंदिरों, मस्जिदों और दरगाह के कपाट बंद रखने का एलान किया है. वहीं व्यापार मंडल ने सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही है.

बहराइच समाचार
जनता कर्फ्यू को व्यापक समर्थन

By

Published : Mar 21, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 1:39 PM IST

बहराइच: जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. धर्मगुरुओं ने जनता कर्फ्यू के दौरान मंदिर, मस्जिद और दरगाह बंद रखने का एलान किया है. वहीं व्यापार मंडल ने सभी दुकानें बंद रखने की बात कही है.

धर्मगुरुओं ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.

सिद्धनाथ पीठ के महंत महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की ओर से की गई जनता कर्फ्यू की अपील का पूर्ण समर्थन करते हैं. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह कोरोना संकट की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जनहित में आयोजित जनता कर्फ्यू को अपना पूर्ण समर्थन दें. जिससे देशवासी इस महामारी के संकट से सुरक्षित रह सकें. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को श्री सिद्धनाथ मंदिर भक्तजनों के लिए पूर्णतया बंद रहेगा. मंदिर की नियमित पूजा अर्चना भोग और आरती पूजा पुजारी द्वारा संपन्न कराई जाएगी.

मौलाना इनायतुल्लाह कासमी ने आमजन से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर न निकलने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घर पर ही नमाज पढ़ें और इबादत करें. उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों पर स्थित मस्जिदों को 22 मार्च को बंद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील पर अमल के लिए लोगों से अपील की जा रही है.

दरगाह प्रबंध कमेटी के सदस्य मकसूद राईनी ने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान दरगाह के गेट बंद रखे जाएंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह जनता कर्फ्यू के दौरान दर्शन करने के लिए दरगाह न आएं. वहीं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू की अपील का पूर्ण समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बहराइच: एक और कोरोना संदिग्ध रोगी कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

Last Updated : Mar 21, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details