उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर एनकाउंटर: बहराइच के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज - कानपुर एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानपुर एनकाउंटर मामले को लेकर विकास दुबे की तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए नेपाल जाने वाले रास्तों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है.

etv bharat
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी.

By

Published : Jul 8, 2020, 4:36 PM IST

बहराइच:जिले में कानपुर एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग बढ़ा दी है. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद जहां यूपी के कई जिलों में विकास दूबे की तलाश की जा रहा है, वहीं नेपाल जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर पुलिस ने चेकिंग अभियान और तेज कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार वह नेपाल भाग सकता है, जिसके बाद से शासन ने नेपाल के सभी सीमावर्ती जनपदों के पुलिस अधिकारियों को इनपुट जारी कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी.

एसपी विपिन कुमार ने दी जानकारी
एसपी विपिन कुमार ने तमाम पुलिसकर्मियों के साथ इंडो-नेपाल सीमा रुपईडीहा में सभी वाहनों की सघन तलाशी ली और इस अभियान को लगातार चलाने का निर्देश दिया. एसपी और SSB कमांडेंट के सीमा पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौजूद सुरक्षाकर्मी हर किसी की तलाशी करने में जुट गए. वहीं एसपी ने बताया कि जब तक विकास दुबे पकड़ा नहीं जाता, तब तक सीमा पर अलर्ट जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details