बहराइच :जिले के हुजूर पुलिस ने 1 किलो 50 ग्राम चरस संग एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एक किलो 50 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - बहराइच पुलिस
बहराइच जिले के हुजूर पुलिस ने 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, सोमवार को हुजूरपुर पुलिस को मुखबिर से एक चरस तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद गश्त के दौरान ग्राम हाथा रेवलिया चौराहा बल्ला रोड के पास से पुलिस ने उस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर का नाम लतीफ उर्फ़ जाफर पुत्र इंदु खां बताया जा रहा है, जो जलालपुर दरगाही बहसिया थाना हुजूरपुर इलाके का निवासी है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 किलो 50 ग्राम चरस बरामद किया है, जिसकी मार्केट में कीमत 10 लाख 50 हजार बताई जा रही है.
प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि उपनिरिक्षक उमेश चंद्र यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल शिव कुमार चौहान के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक हाता रेवलिया चौराहा से बल्ला रोड की तरफ चरस की तस्करी के लिए जा रहा है. जिसके बाद फुर्ती दिखाते हुए पुलिस टीम ने बल्ला रोड के पास घेराबंदी करके युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.