बहराइचःवैश्विक महामारी कोविड-19 से आज पूरा भारत लड़ रहा है. अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन और ऑक्सीमीटर की किल्लत को देखते हुए इसकी कालाबाजारी चरम सीमा पर है. संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए कई सामाजिक संस्थान आगे आकर अपने स्तर से प्रयास भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिरामल स्वास्थ्य ने गंभीर मरीजों के लिए जिला प्रशासन को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और आइसोलेशन में रह रहे लोगों के ऑक्सीजन के जांच के लिए 2 सौ पल्स ऑक्सीमीटर जिला प्रशासन को भेंट किये.
सामाजिक संस्थाओं से मिल रही मदद
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पिरामल स्वास्थ्य के इन प्रयासों से हम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए दे पाएंगे. उन्होंने आगे कहा विभिन्न संगठनों के साथ देने से हम जिले की स्वास्थ्य की स्थिति को और बेहतर बना पाएंगे. पीरामल स्वास्थ्य के जिला ट्रांसफॉर्मेशन मैनेजर श्री बालमुकुन्द शर्मा ने कहा की हम जिला प्रशासन के साथ मिल कर कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार और जन जागरूकता के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोग्राम मैनेजर, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर और पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक परिवर्तन अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- दहेज लोभियों ने तेजाब पिलाकर विवाहिता को उतारा मौत के घाट