उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: एकता की मिसाल पेश करते हुए लोगों ने जलाए उम्मीद के दीये - बहराइच हिंदी समाचार

बहराइच में जनता ने एकता की मिसाल पेश करते हुए पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद कर दीये जलाए. लोगों ने दिखाया कि वे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं.

एकता की मिसाल पेश करते हुए लोगों ने दीए जलाए.
एकता की मिसाल पेश करते हुए लोगों ने दीए जलाए.

By

Published : Apr 6, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 9:11 AM IST

बहराइच:प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनपद बहराइच की जनता ने एकता की मिसाल पेश करते हुए 9 बजे से लगातार 20 मिनट तक दीया, मोमबत्ती, टार्च जलाते हुए कोरोना को भगाने का दृढ़ संकल्प लिया.

आपको बता दें कि 9 बजते ही लोगों ने घरों से बाहर छतों पर बालकनी में निकलकर दीया जलाया. दिया जलाने के बाद कुछ पल के लिए लोगों ने दिवाली जैसा एहसास किया.

एकता की मिसाल पेश करते हुए लोगों ने दीए जलाए.

भारत के लोग हर हाल में कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हैं और सरकार के हर निर्देश का तन्मयता से पालन करते हुए एकजुटता की मिसाल को कायम रखने में अग्रसर हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संदेश में अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात के 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बन्द कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर के दरवाजे, छत या बालकनी में दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाईल फ़्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता का परिचय दें.

इसको देखते हुए बहराइच वासियों ने दिवाली मनाकर एकजुटता का परिचय दिया है. यह एकजुटता दिखाता है कि भारत कोरोना से लड़ने के लिए कितना प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें-बहराइच: कैसरगंज सांसद ने मरीजों की ली सुध, बंटवाए फल

Last Updated : Apr 6, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details