उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पारले चीनी मिल ने निकाली किसान जागरूकता रैली

कैसरगंज में किसानों को बसंतकालीन बुवाई के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पारले चीनी मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा ने किसान जागरूकता रैली का शुभारंभ किया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य गन्ने का क्षेत्रफल और उत्पादन बढ़ाना है.

पारले चीनी मिल ने निकाली किसान जागरूकता रैली
पारले चीनी मिल ने निकाली किसान जागरूकता रैली

By

Published : Jan 24, 2021, 6:35 PM IST

बहराइचः पारले चीनी मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा ने किसान जागरूकता रैली का शुभारंभ किया. रैली का मुख्य उद्देश्य गन्ने का क्षेत्रफल, उत्पादन को बढ़ाना और 0238 प्रजाति को रेड राड से बचाना है. किसानों को आने वाले बंसत कालीन बुवाई के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ये रैली निकाली गयी.

किसान जागरूकता रैली

रैली मिल गेट एरिया के पास रुकनापुर, कुंडासर, मोकला, नकौडा, बांसगांव, पुरैनी, चकपिहानी, कैसरगंज, गुथिया, लदोर, गोडहिया नंबर एक, दो, तीन, बदरौली, मूसेपुर, मेथौरा और सौगहना होते हुए वापस चीनी मिल पहुंची. इस रैली के माध्यम से किसानों को आने वाले बंसत कालीन बुवाई में 0238 प्रजाति को रेड राड से बचाने के लिए गन्ने का ऊपरी एक तिहाई हिस्सा गन्ना बीज के रूप में इस्तेमाल करने का संदेश दिया गया.

महाप्रबंधक श्री सकूजा ने रैली के दौरान किसानों को अच्छे और स्वस्थ बीज का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया. जिससे उनकी पैदावार दोगुनी हो सके. उन्होंने कहा कि पारले चीनी मिल हमेशा से किसानों को समय पर गन्ना भुगतान करती आई है. किसान दूसरे फसलो की अपेक्षा गन्ने को मुख्य फसल मानते हुए गन्ने का रकबा बढ़ा कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ी की पैदावार को बढ़ाने की आवश्यकता है. चूंकि पेड़ी की फसल से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं, चीनी मिल हमेशा किसानों के सहयोग के लिए तत्पर है. चीनी मिल को 90 लाख क्विंटल चीनी की आवश्यकता है, जिसे पूरा करने के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना लगायें. इस मौके पर जगतार सिंह, संजीव राठी, वहाजुद्दीन सहित चीनी मिल के दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details