उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: एबीवीपी ने ऑनलाइन विचार गोष्ठी का किया आयोजन - ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय

यूपी के बहराइच में ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के मुख्य वक्ता किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह थे.

etv bharat
ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय.

By

Published : Jun 9, 2020, 11:17 PM IST

बहराइच: जनपद में एबीवीपी के सौजन्य से मंगलवार को एक ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का विषय था, “विश्व की चुनौतियों में भारत की भूमिका." गोष्ठी के मुख्य वक्ता किसान पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह थे.

ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय.

ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर एसपी सिंह ने विश्व की चुनौतियों में सबसे बड़ी भूमिका चीन की बताई. उन्होंने बताया कि चीन लगातार पड़ोसी देशों पर दबाव बनाकर अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहता है. इसके लिए वह पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए उकसाता है. वहीं अन्य पड़ोसी देशों में अपने घटिया माल की आपूर्ति कर बाजार में वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक जन जागरूकता की आवश्यकता है.

गोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से किया गया. बहराइच में इसका निर्देशन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने किया. इस दौरान कई दर्शकों और श्रोताओं ने भारत में चीन के उत्पादों की बिक्री रोकने और चीन से संबंधित देशों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता बताई. इस गोष्ठी में कई सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, अधिवक्ता, व्यापारी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details