बहराइच :जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना थाना हुजूरपुर क्षेत्र के भगड़वा की है. जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
बहराइच : बिजली के खंभे से टकराई बाइक, एक की मौत दो घायल - बहराइच पुलिस
यूपी के बहराइच जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बाइक पर 3 लोग सवार थे. थाना हुजूरपुर क्षेत्र के ग्राम भगड़वा निवासी हरिराम पुत्र श्याम लाल, रवि पुत्र ओम और बुद्धू पुत्र धन्ने निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना कैसरगंज बाइक से जा रहे थे. भगड़वा गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियन्त्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में हरिराम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बुद्धू को मामूली चोट आई है. इस हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
थाना प्रभारी हुजूरपुर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जबकि मामूली घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.