उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : धार्मिक आयोजन में जमकर हुआ फूहड़ डांस, मंत्री के बेटे ने कहा - हर साल हों ऐसे कार्यक्रम - jhansi news

झांसी में शिवरात्री के मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था, इस दौरान बेहद ही शर्मनाक वाकया देखने को मिला, जहां भजन की जगह अश्लील डांस करवाया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री मानवेन्द्र सिंह के बेटे मृगेन्द्र सिंह ने किया था.

शिवरात्री

By

Published : Mar 6, 2019, 11:35 AM IST

झांसी: शिवरात्रि पर जिले के अमरा गांव में भजन संध्या के नाम पर फिल्मी गानों पर जमकर फूूूहड़ डांस कराया गया. बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त मंत्री मानवेन्द्र सिंह के बेटे मृगेंद्र सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे, वहीं इस दौरान मंत्री के बेटे ने गांव वालों के सामने हर साल ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का वादा भी किया. मानवेंद्र सिंह को दो दिन पहले ही यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया है.

आयोजन स्थल पर संबोधित करते भाजपा नेता.

वहीं इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी भी कुर्सी पर बैठकर कार्यक्रम का आनन्द लेते दिखे. धार्मिक आयोजन के नाम पर घंटों चले इस अश्लील महफ़िल को किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व है और ईश्वर करें कि हर बार ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहें. मृगेंद्र ने कहा कि उनके पिता को दो दिन पहले कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details