बहराइचः जिले के बेड़ियनपुरवा गांव में रिश्तों को कलंकित करते हुए सगे भांजे ने मामी से अवैध संबंध बनाया. इसके बाद इस मामले में मामा को रोड़ा बनता देख चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी. घटना के समय घर में मौजूद बच्चे की भी हत्या का प्रयास किया. लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिसिया थाना क्षेत्र के बेड़ियनपुरवा निवासी संतोष कुमार की शादी 15 वर्ष पूर्व विमला देवी से हुआ था. शादी के बाद दोनों के चार पुत्र हरजीत (12), संदीप(6), प्रदीप(3), सूर्या (1) और बेटी सुनीता (9) है. आरोप है कि कुछ समय पहले विमला का भांजे अमरजीत से अवैध संबंध हो गया. इस बात को लेकर दंपती में विवाद होने लगा. एक साल पहले अमरजीत अपनी मामी को लेकर भाग गया था. जानकारी पर पुलिस ने दोनों को बरामद करने के बाद अमरजीत का चालान कर दिया था. इसके बाद महिला को संतोष के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद भी दोनों के बीच अवैध संबंध बने रहे. घर में इसको लेकर आए दिन हंगामा होने लगा था.
सोमवार को दंपती में इसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद योजना बनाकर विमला ने पहले संताेष को शराब पिलाया फिर अमरजीत को बुला लिया. इसके बाद उसकी मदद से अमरजीत ने चाकू से गोदकर संतोष को मौत के घाट उतार दिया. घटना के दौरान 12 वर्षीय हरजीत मौके पर मौजूद था. मामले को छिपाने के लिए उसे जान से मारने की कोशिश की. लेकिन वो किसी तरह बच निकला.