बहराइच: नानपारा कोतवाली क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर लाए गए गुटखे की खेप को पुलिस ने बरामद किया है. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बरामद गुटखे को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, नेपाली गुटखा व सिगरेट बरामद - bahraich police
बहराइच जिले में नानपारा कोतवाली पुलिस ने नेपाली गुटखा व सिगरेट संग एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बरामद गुटखे और सिगरेट को पुलिस ने कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही तस्कर को जेल भेज दिया है.
सीओ जंग बहादुर यादव ने बताया कि नानपारा चौकी प्रभारी अनुज त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ नानपारा नवाबगंज मोड़ पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान एक चार पहिया गाड़ी आती दिखाई पड़ी. पुलिस ने जब चालक को रुकने का इशारा किया तो वह वाहन को भगाने का प्रयास करने लगा.
पुलिसकर्मियों ने वाहन को घेरकर रोक लिया. तलाशी के दौरान वाहन से 19 बोरा नेपाली मेघा श्री और पांच गत्ते नेपाली खुकरी सिगरेट बरामद किया गया है. पकड़ा गया तस्कर अकलीम उर्फ दारा पुत्र असगर अली निवासी कहारन टोला को गिरफतार किया गया. सीओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे जेल भेज दिया गया है.