बहराइच: जिले के कैसरगंज स्थित रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन हुआ. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज बाजपेयी ने युवाओं का राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का आह्वान किया. साथ ही कोरोना काल में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा किए गए उनके योगदान के लिए उनकी सराहना भी की गई.
रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रामकृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज मे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ समापन हुआ. इस दौरान वहां मौजूद महाविद्यालय के प्राचार्य ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की.
डॉ. बाजपेयी ने कहा कि युवाओं को विवेकानंद के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की कोशिश करनी चाहिए. वहीं महाविद्यालय के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने स्वयंसेवकों को निरंतर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि युवा छात्र सदैव अपने परिवार समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहें.
कार्यक्रम का संचालन कर रही राष्ट्रीय सेवा योजना बहराइच की नोडल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलजा दीक्षित ने भी स्वयंसेवकों को विशेषकर महिला स्वयं सेवकों को अपने अधिकारों और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी.