बहराइच :जिले के कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरे बबुरी में शनिवार की सुबह दाढ़ी बनवाने जा रहे एक युवक की गांव के ही कुछ दबंगों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद से पूरे गांव में तनाव है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह मजरे बबुरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने वारदात की जानकारी दी. इसके बाद कैसरगंज व बौंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव का रहने वाला सुनील (26) पुत्र फौजदार शनिवार की सुबह गांव के चौराहे पर दाढ़ी बनवाने के लिए नाई की दुकान पर जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने अचानक युवक पर हमला कर दिया.