बहराइच :रामगांव थाना क्षेत्र के लालापुरवा नेवादा गांव में पति व सास-ससुर पर दहेज के लिए युवती की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप मृतका के परिवारीजन ने लगाया है. मृतका के पिता के नामजद तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
रामगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी राजकमल ने बताया कि उसने अपनी बेटी खेमनी का विवाह दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र लालापुरवा नेवादा निवासी संजय पुत्र शिवराज के साथ किया था. विदाई के समय अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था. आरोप है कि शादी के बाद से नगदी के साथ और दहेज लाने के लिये पति व ससुरालीजन बेटी को मार पीट कर प्रताड़ित करने लगे थे. कई बार बेटी ने इसकी जानकारी दी तो परिवारजन बेटी को समझाकर वहीं रहने के लिए कहा. आरोप है कि गुरुवार को पति व ससुरालीजन ने खेमनी की पीटकर हत्या कर दी और घटना को छुपाने के लिए उसे फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया.