बहराइचःसोमवार को डीएम व एसपी की मौजूदगी में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, ट्रेड व बाजार समितियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीएम ने लॉकडाउन-5 के दौरान बाजार खुलने के समय को दो घंटे से बढ़ाकर सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक कर दिया है. वहीं मॉल व रिटेल स्टोर भी क्रमानुसार लेफ्ट-राइट रूल से सप्ताह में तीन दिन खुलेंगे.
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा ने बताया कि डीएम शंभू कुमार व पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र की मौजूदगी में व्यापार मंडल पदाधिकारियों, ट्रेड व बाजार समितियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान व्यापार मंडल ने कुछ महत्वपूर्ण संशोधनों का प्रस्ताव डीएम के सामने रखा था. लॉकडाउन के समस्त मानकों का पालन करने की शर्तों को स्वीकार करने की शर्त के साथ जिला प्रशासन ने कुछ संशोधनों को स्वीकृति दे दी है.