उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: प्रेम प्रसंग के चलते व्यक्ति की हत्या, चार लोग गिरफ्तार - प्रेम प्रसंग के चलते हत्या

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्जकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पांचवें अभियुक्त की तलाश जारी है.

etv bharat
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या.

By

Published : Jul 8, 2020, 2:40 PM IST

बहराइच: जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के कमला ज्योत गांव में एक व्यक्ति की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई. प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को उसके पति ने देख लिया, जिसके बाद कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला का उस व्यक्ति से पिछले 9 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जाया करता था, जिसकी सूचना प्रेमिका के पति को लगी तो पति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इस पिटाई में प्रेमी की मौत हो गई.

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या.

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या
रिसिया थाना क्षेत्र के कमला जोत गांव का रहने वाला शकील का प्रेम प्रसंग उसके गांव में रहने वाली महिला से चल रहा था. बीती रात महिला के पति को इस बात का पता चला कि उनकी पत्नी का प्रेमी, उससे मिलने घर आया है तब पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शकील अहमद को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

नौ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस अधिकारी केजी सिंह ने बताया कि बीती रात एक हत्या का मामला प्रकाश में आया है जिसमें रिसिया थाना क्षेत्र के कमला जोध गांव के रहने वाले शकील अहमद जिसकी उम्र लगभग 40 साल है, उसका प्रेम प्रसंग गांव में रहने वाली एक महिला से चल रहा था. बीती रात वह उसी महिला से मिलने घर गया. इसकी भनक महिला के पति और उसके परिजनों को लगी और उन लोगों ने उसे मारा पीटा, जिसमें शकील अहमद की मौत हो गई. तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है. इसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है और पांचवें अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details