बहराइचः विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता की हृदय गति रुकने से मौत होने का मामला सामने आया है. आरटीआई कार्यकर्ता के परिजनों का आरोप है कि आरटीआई मांगने के कारण जांच करने आए अधिकारी और ग्राम प्रधान के लोगों द्वारा उन्हे टॉर्चर किया गया, जिससे उन्हें वहीं अटैक पड़ा और मौत हो गई.
शिकायत के बाद जांच अधिकारियों ने किया टॉर्चर
मृतक आरटीआई कार्यकर्ता के भाई पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके भाई ने सात-आठ महीने पूर्व आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी, जिस संबंध में कार्रवाई शुरू हुई और समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि टीम के अधिकारी और प्रधान शिकायत की जांच करने गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने गांव का भ्रमण कर जांच करने के बजाय गांव के प्राथमिक विद्यालय में बैठकर उनके भाई को वहां बुलाया और वहीं उन्हें टॉर्चर किया.