उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लापता युवक का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी - बहराइच में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में चार दिन से लापता चल रहे युवक का शव गांव के तालाब के पास से बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक

By

Published : Dec 1, 2019, 9:14 AM IST

बहराइच: जिले में चार दिन से लापता चल रहे युवक का शव बरामाद हुआ है. युवक अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने सोमवार को गया था, जहां से वह रात में करीब दस बजे निकल गया था. युवक उस दिन से अपने घर नहीं पहुंचा. युवक की बाइक पुलिस ने बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तालाब के पास लापता युवक का शव बरामद.

चार दिन बाद युवक का मिला शव

  • मामला जिले के खैरीघाट क्षेत्र के पूसू पुरवा गांव का है.
  • सोमवार को शिव कुमार अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ने गया था.
  • सोमवार की रात दस बजे युवक वहां से निकल गया, लेकिन घर नहीं पहुंचा.
  • रविवार को युवक का शव थाना खैरीघाट क्षेत्र के पूसू पुरवा गांव के पास के तालाब से बरामद हुआ.
  • पुलिस को युवक की बाइक सड़क किनारे से बरामद हुई है.
  • परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे है.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: शादी में गई 7 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

थाना खैरीघाट क्षेत्र में 25 वर्षीय शिवकुमार गोड़िया का शव बरामद हुआ है. उनके परिजनों ने अवगत कराया है कि वह अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल गया था. दो-तीन दिनों से वह घर वापस नहीं गया था. रविवार को उसका शव मिला है, जिसमें कुछ लोगों का कहना है कि उनकी पानी में डूबने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर अग्रिम विवेचना की जाएगी और यदि कोई कहीं दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
-अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details