बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बिछिया इलाके में बाघ और तेंदुए के हमलों से लोग दहशत में हैं. इनके हमले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. आबादी वाले इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोगों का जीवन संकट में आ गया है. मंगलवार को थाना सुजौली क्षेत्र के राणा फार्म मटेही गांव में एक महिला समेत 3 लोगों को तेंदुए ने घायल कर दिया. इनमें से एक की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने बताया कि निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में मंगलवार सुबह एक थारू महिला राजकुमारी (53) पत्नी मंगली अपने खेत की रखवाली कर रही थी. वह खेत में गेंहू की तैयार फसलों को पक्षियों से बचा रही थी. तभी जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. खुद को तेंदुए से बचाने के लिए महिला ने आपने हाथ आगे किया, तो तेंदए ने उसकी उंगली चबा ली. राजकुमारी ने किसी तरह संघर्ष कर तेंदुए से अपनी जान बचाई. महिला पर हमला करने के बाद तेंदुआ खेत में ही छिप गया. कुछ देर बाद उसने खेत की रखवाली कर रहे विजय प्रताप (43) वर्ष पुत्र राजवंशी चौहान पर हमला कर दिया. इतने में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.