उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में महिला कोटेदार पर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर - बहराइच की खबरें

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट रेंज में एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला की जान बचाई. महिला को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
तेंदुआ

By

Published : Apr 28, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 10:41 PM IST

महिला पर तेंदुए ने किया हमला

बहराइचःजिले की मोतीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आने वाले चहलवा ग्राम पंचायत के कुरकुरी कुआं में बुधवार को घर के पास एक महिला के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, लोगों को तेंदुए के हमले से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?
चहलवा ग्राम पंचायत के कुरकुरी कुआं कोटेदार पुष्पा देवी(31) पत्नी कन्हैयालाल लिए घर के पीछे की तरफ जा रही थी, तभी पास में ही मौजूद तेंदुए ने घात लगाकर उनके ऊपर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुष्पा देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद उनकी चचेरी सास और उनकी बेटी ने तेंदुए से संघर्ष कर महिला पुष्पा देवी की जान बचाई. पुष्पा को छोड़ तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया.

वहीं, मामले की सूचना तत्काल क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार को दी गई. मौके पर वनरक्षक अब्दुल सलाम व वाचर मन्नीलाल और वाचर विनोद सिंह पहुंचे. महिला को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है.

महिला के परिजनों के मुताबिक महिला की कमर और हाथ पर पंजों की वजह से जख्म आए हैं. मामले पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना मिली है प्राथमिक उपचार के पश्चात एंबुलेंस में ही एक वाचर विनोद सिंह को घायल महिला के साथ भेजा गया है. वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि तेंदुए के हमलों को देखते हुए वनकर्मी गश्त कर रहे हैं और तेंदुए से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ेंः कुशीनगर के रिहायशी इलाके में तेंदुए का हमला, 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

Last Updated : Apr 28, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details