बहराइचःजिले की मोतीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में तेंदुए के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आने वाले चहलवा ग्राम पंचायत के कुरकुरी कुआं में बुधवार को घर के पास एक महिला के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, लोगों को तेंदुए के हमले से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
चहलवा ग्राम पंचायत के कुरकुरी कुआं कोटेदार पुष्पा देवी(31) पत्नी कन्हैयालाल लिए घर के पीछे की तरफ जा रही थी, तभी पास में ही मौजूद तेंदुए ने घात लगाकर उनके ऊपर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुष्पा देवी की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद उनकी चचेरी सास और उनकी बेटी ने तेंदुए से संघर्ष कर महिला पुष्पा देवी की जान बचाई. पुष्पा को छोड़ तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया.