बहराइचः बहराइच में वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चल रहे लॉक डाउन में जरूरतमंदों के लिए सामाजिक संगठन ही नहीं व्यापारिक संगठन भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. जिले में किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री के 251 पैकेट कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को सौंपे.
लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने बढ़ाए हाथ - covid-19
बहराइच में लॉक डाउन में जरूरतमंदों के लिए सामाजिक संगठन ही नहीं व्यापारिक संगठन भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. जिले में किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री के 251 पैकेट कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को सौंपे.
नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने उद्योग व्यापार मंडल और किराना मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए बढाए गए हाथ की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है. लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के कारण रोजी रोजगार ठप हो गया है ऐसी स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न स्तर जरूरतमंदों की मदद के लिए किराना मर्चेंट एसोसिएपर प्रयास किए जा रहे हैं.
जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संगठन ही नहीं व्यापारिक संगठन भी आगे आए हैं. जिले के अनेकों व्यापारी संगठनों ने अलग-अलग स्तर पर लाखों रुपए की सामग्री और चेक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री कोविड केयर फंड में मदद उपलब्ध कराई गई है.