बहराइच: नवाबगंज थाना क्षेत्र में घर से निकले मासूम का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. बहराइच नानपारा रिसिया मार्ग पर मौजूद कुछ लोगों को जब बाइक सवारों पर संदेह हुआ तो उन्होने पीछा करना शुरू कर दिया. लोगों को पीछा करते देख बदमाश मासूम को रास्ते में उतारकर भाग गए.
मासूम का अपहरण कर भाग रहे थे बदमाश, युवकों ने कराया मुक्त - बहराइच समाचार
बहराइच में मासूम का अपहरण कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों गांव के युवकों ने पीछा किया. लोगों को पीछा करते देख बदमाश मासूम को रास्ते में ही छोड़कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने बच्चे को छुड़ाने वाले युवकों को पुरस्कृत किया.
नगर कोतवाली क्षेत्र के वशीरगंज निवासी बाबू अपने नाना इमानुर रहमान के घर नवाबगंज में रहता था. बताया जा रहा है कि रविवार शाम को बाबू घर के सामने खेलते समय अचानक घर से लापता हो गया. बहराइच नानपारा मार्ग पर रिसिया के पास नवाबगंज राजू नाम का युवक मौजूद था. संदेह होने पर युवकों ने मासूम को ले जा रहे लोगों की बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया. इससे घबराकर युवकों ने सूनसान स्थान पर मासूम को अचेत अवस्था में सड़क किनारे फेककर फरार हो गए. कुछ देर बाद जब बालक को होश आया तब उसने लोगों को अपने घर का पता बताया. स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा कर बच्चे को छुड़ाने वाले युवकों को पुरस्कृत किया.