बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी जवानों ने 55 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे रूपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
इंडो-नेपाल सीमा से हेरोइन तस्कर गिरफ्तार - भारत नेपाल सीमा
यूपी के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा से एसएसपी के जवानों ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि सीमा चौकी रूपईडीहा के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जवानों के आगे बढ़ने पर वह भागने लगा. जवानों ने भागता देख पीछा किया और आरोपी को धर दबोचा. तलाशी के दौरान युवक के पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
गिरफ्तार युवक की पहचान श्रावस्ती जिले के सिटकहना मल्हीपुर निवासी निजामुद्दीन के रूप में हुई है. पुलिस ने मादक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इसकी क्राइम हिस्ट्री की तलाश रही है.